November 17, 2024

प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की रुपरेखा तैयार

Faridabad/ Alive News: हरियाणा सरकार के खुले संरक्षण व नेता/अधिकारियोें के समर्थन से प्राईवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा लगातार किये जा रहे शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में राज्यव्यापी जन आंदोलन चलाया जायेगा और सरकार द्वारा गठित फीस एंड फंड रेगूलेटरी कमेटी की कार्यशैली को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की जायेगी इसकी रूपरेखा तय करने के लिये रविवार 18 जून को सीएम सिटी करनाल में सभी जिलों के अभिभावक संगठनों की एक बैठक बुलाई गई है।

जिसमें शिक्षा माफिआओं के खिलाफ एक साझा मंच व रणनिति बनाने व प्रदेश स्तर पर एक संघर्ष समिति बनाई जायेगी। इस बैठक में अभिभावक एकता मंच जिला कमेटी, फरीदाबाद के पदाधिकारी व कई स्कूलों के पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक की तैयारी को लेकर मंच की जिला कमेटी की एक बैठक सैक्टर-10 में आयोजित की गई।

जिसमें मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट षिवकुमार जोषी, सचिव डा. मनोज षर्मा, प्रदेष महासचिव कैलाष षर्मा, पेरेंट्स एसोसिएशन ग्रांड कोलम्बस इंटरनैषनल, एपीजे, एमवीन, मार्डन डीपीएस, रयान, मानव रचना, हरमन मायनर, आइषर, जीवा, मार्डन, सैन्ट जोन्स आदि के पदाधिकारी आई डी षर्मा, बीएस विर्दी, राजेष षर्मा, आलोक, वरूण कुमार, राहुल कुमार, जगदीष सिंह, अभिशेक तिवारी, चंचल, योगेश डाबर, संजय छाबड़ा, अतुल बंसल, प्रवीण शर्मा आदि ने भाग लिया। बैठक में सीबीएसई हैड क्वाटर द्वारा फरीदाबाद व गुणगांव के 9 प्राईवेट स्कूलों की मनमानी की जांच होने पर भी विचार विमर्श किया गया।