November 22, 2024

इंडस्ट्री में महिला सुरक्षा उपायों के संबंध में राज्य महिला आयोग ने की बैठक

Faridabad/Alive News : हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने शनिवार को सेक्टर-6 की शिवालिक प्रिंट्स आईटीडी में बैठक कर इंडस्ट्री में महिला सुरक्षा उपायों के बारे में चर्चा कर सुझाव सांझे किये।

हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी विस्तार पूर्वक ली।

चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग मेवात/नूहं क्षेत्र की महिलाओं के लिए शिवालिक इंडस्ट्रीज ग्रुप से मिलकर रोजगार के लिए सरकारी ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है। जहां 12वीं पास और ग्रेजुएट महिलाओं को इंडस्ट्री में रोजगार देने का भी प्रावधान सरकार के जरिए करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महिला आयोग महिलाओं के उत्पीड़न केसों के अलावा रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रयास कर रहा है। उन्होंने शिवालिक ग्रुप में काम कर रही लगभग एक दर्जन महिलाओं से एक-एक करके बातचीत की। इंडस्ट्रीज द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली और अन्य सुझाव भी साझा किए।

इस अवसर पर सेक्टर 24 प्लॉट नंबर 128 शिवालिक इंडस्ट्रीज के मालिक नरेंद्र अग्रवाल, विजय कालरा, नवीन शर्मा एएसआई कमलेश सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।