December 23, 2024

स्टेट विजिलेन्स ने शिक्षा विभाग के सहायक को दो लाख रूपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Chandigarh/Alive News: स्टेट विजिलेन्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग के सहायक को स्कूल में कमियां दूर करने की एवज में गुरुवार रात को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। सहायक आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के भालोट निवासी अमरजीत ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उसका स्मार्ट किड्स के नाम से जींद शहर में किड्स स्कूल हैं। कुछ दिन पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत आंकड़ा सहायक घनश्याम ने स्कूल का निरिक्षण किया था, जिसमें कुछ कमियां मिली थीं। इस पर विभाग ने नोटिस दिया था। आंकड़ा सहायक घनश्याम उससे कमियां दूर करने के एवज में पांच लाख कि डिमांड कर रहा था।

जिसके बाद बातचीत दो लाख में तय हो गई। अमरजीत ने इसकी शिकायत विजिलेंस में दी। इस पर छापा मारने के लिए टीम का गठन किया गया। इसमें नायब तहसीलदार अजय को ड्यूटी मजिस्ट्रेट थे जबकि टीम में इंस्पेक्टर मनीष, एसआई बलजीत, एएसआई कमलजीत, एएसआई जगबीर, सिपाही सोनू, पंकज शामिल थे।