January 26, 2025

चिराग योजना का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध

Chandigarh/Alive News: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंचकूला के जिला अध्यक्ष गोपीचंद महासचिव रूपेश कौशिक और कोषाध्यक्ष बाबूराम ने चिराग योजना का विरोध करते हुए कहा कि इससे सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब पहली कक्षा में एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आयु संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार 6 वर्ष के बच्चे पहली कक्षा में दाखिला ले पाएंगे।

हालांकि, 1 साल के लिए बच्चों को छह माह की छूट दी गई है। इसलिए नए सत्र से साढ़े 5 साल के बच्चे भी पहली कक्षा में दाखिला ले पाएंगे। संघ के जिला प्रधान गोपीचंद ने सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करते हुए कहा है कि यदि यह आदेश लागू किया गया तो सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम हो जाएगी और प्राइवेट स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ जाएगी संघ के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार सरकारी शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली है।