January 17, 2025

भाजपा के कुशासन से तंग प्रदेश की जनता : अभय चौटाला

Gurgaon/Alive News : आज हरियाणा की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है, आज हर वर्ग इनसे परेशान हो चुका है। भाजपा जनता से झूठे वायदे करके सत्ता में आई है, चुनाव के समय किये गये वायदों में से लगभग 2 साल होने पर भी एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाये। उक्त शब्द इंडियन नैशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज गुडग़ांव के गांव झाड़सा सैक्टर 39 स्थित सर छोटूराम भवन में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पिछले विधानसभा सत्र के दौरान इनेलो पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ 400 पेजों की चार्जशीट सरकार को सौंपी थी तथा कार्यवाही की अपील की थी जिस पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं पाक साफ हूं मेरी जांच करवाई जाये अगर मैं दोषी हूं तो मेरे खिलाफ कार्यवाही की जाये।

DSC_6053

परन्तु सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। अब हाल ही हरियाणा विधानसभा के सत्र में इनेलो ने इस मुददे पर दुबारा चर्चा की। जिसके परिणामस्वरूप कल हुड्डा के 20 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई जिससे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उसके समर्थकों में बोखलाहट आ गई और हुड्डा तो भूमिगत ही हो गया। सीबीआई ने लगभग 1500 करोड़ रूपये का घोटाला बताया है, अगर 10 साल में किये गये सभी घोटालों की जांच हुई तो भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को जेल जाने से कोई भी नहीं रोक सकता। चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार दाउद को ढूंढने के लिए खुफिया ऐजेन्सीयों का प्रयोग किया जाता है उसी प्रकार हुड्डा को भी ढूंढने के लिए अनेक खुफिया ऐसेन्सियों की आवश्यकता पड़ेगी।

इस अवसर पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने आगामी 25 सितम्बर को करनाल में आयोजित होने वाली हरियाणा निर्माता जन नायक चौ0 देवीलाल के जन्म दिवस व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष पर आयोजित सदभावना सम्मान दिवस रैली का न्यौता देते हुए कहा कि ये रैली इनेलो की अब तक की हुई सभी रैलीयों का रिकॉर्ड तोडक़र एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। अरोड़ा ने आगामी रैली हेतु सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि गांव-गांव, गली-गली व घर-घर जाकर लोगों को रैली में आने का आग्रह करे। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत ने इनेलो नेताओं का गांव झाड़सा में पंहुचने पर स्वागत व आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाले गुडग़ांव की जो हालत पिछली कांग्रेस सरकार व वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई है जिसके चलते गुडग़ांव विकास व सुविधा के नाम पर रसातल में पंहुच चुका है।

आज गुडग़ांव में सडक़, सीवर, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और काूनन व्यवस्था में प्रदेश के अन्य जिलों से बहुत पिछड़ चुका है आज गुडग़ांव मिलेनियम सिटी की बजाय मलीन सिटी व जाम नगर होकर रह गया है। सम्मेलन में पंहुचने से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने सर छोटूराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। गांव झाड़सा में पंहुचने पर चौटाला व अशोक अरोड़ा जी का फूल मालाओं व सूबेसिंह पूर्व सरपंच, हरिसिंह ठाकराण, पं0 नित्यानन्द, राजबीर ठाकराण पूर्व सरपंच, हरिकिशन सरपंच आदि ग्रामवासियों द्वारा पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर इनेलो नेता एंव पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत, जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गंगाराम, प्रधानमहासचिव रमेश दहिया, हल्काध्यक्ष शैलेश खटाणा, शमशेर कटारिया, रिशीराज राणा, महेश चौहान, जिला प्रवक्ता कपिल त्यागी, अटलबीर कटारिया, किशोर यादव, राकेश दौलताबाद, राव मानसिंह चैयरमैन, शशी धारीवाल, राजेन्द्र धनखड़, अतर सिंह रूहिल, शकील अहमद, नरेश घनघस, रतीराम शर्मा, जिला बार अध्यक्ष पर्वत सिंह ठाकराण, नरेश सहरावत, भूपेन्द्र सुखराली, ऋषिपाल धनखड़, राम निवास मंगला, बलवान सिंह ठाकराण, अध्यक्ष सर छोटूराम महासभा महासिंह ठाकराण, उमेद सिंह कटारिया पूर्व सरंपच, सुखबीर तंवर, सतपाल हंस, गौरव छौक्कर, राजेश त्यागी, रामफल कटारिया, शमशेर डागर, साहब सिंह, विनोद नम्बरदार, सुनिल ठाकराण, धीरज पहलवान, नवल राणा, सुनिल शर्मा, सतीश यादव, राजबीर बालियावास, लीलू खाण्डसा, राजपाल फौजी, नारायण सरपंच, विजय डागर, नीरज एडवोकेट, संजय यादव सरपंच, पवन धनकोट, राकेश पांचाल, अमरजीत कौर, सविता, उर्मिला, अनिल यादव, रामसिंह डाबला, नरेश त्यागी, राजेश डागर, अनिल तंवर, सविन्द्र लोहिया, जयसिंह अहलावत, मनोज तंवर, विक्रम कटारिया सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।