January 27, 2025

ग्राम कोराली स्थित योग व्यायामशाला में राज्य स्तरीय सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News: डीसी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग फरीदाबाद द्वारा इस वर्ष जिला फरीदाबाद के ग्राम कोराली स्थित योग व्यायामशाला में राज्य स्तरीय सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इसी कड़ी में राज्य स्तरीय सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने तैयारी का जायजा लेने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें सदस्य हरियाणा योग आयोग,जिला योग कोऑर्डिनेटर,जिला योग विशेषज्ञ, पतंजलि योग समिति,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,  जय बाबा बर्फानी युग  निर्माण मंच, मिशन जागृति पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मंजु ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार के तहत हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य की विशेष उपस्थिति में  12 जनवरी 2024 को प्रातः साढ़े  9 बजे योग सहायक, स्कूल के छात्र छात्राएं, जनसाधारण को सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए विभिन्न अधिकारी एवं योग संस्थाओं की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। जिसके कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया जा सके।

जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मंजू ने बताया कि हरियाणा योग आयोग,जिला आयुष  योग, योग विशेषज्ञ, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच, मिशन जागृति पतंजलि, किसान सेवा समिति सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से भागीदार बनाया जाएगा।