December 28, 2024

नवोदय विद्यालय में प्रादेशिक स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता शुरू

Faridabad/Alive News : खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए न की अहम की भावना से। खेलों से खिलाडिय़ों में आपसी प्रेम व सद्व्यवहार की भावना को बढ़ावा मिलता है। यह कहना है बल्लभगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता का, जिन्होंने आज यहां मोठूका गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रादेशिक स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

8

उन्होंने यहां प्रादेशिक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर खुशी जाहिर की। विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार त्यागी ने मुख्यातिथि एसडीएम पार्थ गुप्ता को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रिंसीपल त्यागी के मुताबिक प्रतियोगिता में कुल 52 जिलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। ये सभी विद्यार्थी दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा राज्यों से आए हैं। अलग-अलग 6 क्रिडा स्कूलों से चयनित इन छात्रों का अब राष्ट्रीय स्तर पर चयन होगा।