November 16, 2024

यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों की मदद के लिए जिले में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद मंडल के मंडल आयुक्त एवं हरियाणा भवन दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर संजय जून ने बताया कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा राज्य के निवासियों व छात्रों की सहायता के लिए मंडल आयुक्त कार्यालय फरीदाबाद में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्य करेगा। इस नियंत्रण कक्ष के लिए टेलीफोन नंबर 0129-2981617 जारी किया गया है।

इस कंट्रोल रूम को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी भी लगाई गई है। अगर प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को यूक्रेन में फंसे हुए किसी भी व्यक्ति या छात्र से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है अथवा सहायता की आवश्यकता है तो वह 24 घंटे किसी भी समय इस नंबर पर संपर्क कर सकता है।

पहली शिफ्ट में बड़खल तहसील कार्यालय से सहायक नर्सिंग व लिपिक गौरव, कंप्यूटर ऑपरेटर सोनिया व पिंकी सैनी प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उपमंडल अधिकारी कार्यालय बल्लभगढ़ से सहायक बृजमोहन, लिपिक सत्या कुमार, आरटीओ कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलता व कमिश्नर ऑफिस से कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलता दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

उपायुक्त कार्यालय से सहायक अमरीश कुमार लिपिक रवि कुमार, आरटीओ कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर नेतराम, व उपमंडल अधिकारी(ना.) कार्यालय बल्लभगढ़ से कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल घटवाल रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।