December 24, 2024

हरियाणा कर्मचारी महासंघ की राज्य कमेटी ने विरोध प्रदर्शन करने पर निशाना साधा

Faridabad/Alive News: हरियाणा कर्मचारी महासंघ की राज्य कमेटी के आव्हान पर व विरोध प्रदर्शन की दूसरी कड़ी में हिसार कमिश्नरी कार्यालय का घेराव करने को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारी नेताओं ने अपनी गतिविधियों को तेज करते हुए कर्मचारियों से संपर्क साधा और भारी संख्या में पहुँचने का आव्हान किया है। लेखराज चौधरी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल की एनआईटी फरीदाबाद यूनिट, बल्लभगढ़ यूनिट, ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट व ओल्ड फरीदाबाद यूनिट के पदाधिकारियों की एक मीटिंग मुजेसर बाटा रोड स्तिथ पावर हाउस पर हुई ।

कर्मचारी महासंघ के होने वाले विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कर्मचारियों को कहा गया कि आने वाली 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को भारी तादात के साथ हजारों की संख्या में अलग अलग डिपार्टमेंटों के कर्मचारी अपनी लाम्बित और जायज माँगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ दवारा किये जाने वाले रोष प्रदर्शनों की श्रृंखला में हल्ला बोलने में अग्रिम पंक्ति में रहेगा तथा अपने हक की लड़ाई को लड़ते हुए माँगी जाने वाली उन जायज माँगें जिनमे कर्मचारीयों की सेवानिवृति होने के पश्चात देने वाली एनपीएस पोलिसी के प्रावधान को तत्काल बन्द कर पुरानी पेन्शन की बहाली को करना, सभी कर्मियों के लिये (कच्चे व पक्के) पूर्णतः फ्री कैशलेस मेडिकल की सुविधा देने, पुरानी एक्सग्रेसिया की पोलिसी को यथावत जारी करना, प्रदेश के युवाओं के लिये शोषणकारी पोलिसी व बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम को त्वरित तौर पर बन्द करने, प्रदेश के लगभग 60 हजार सभी कच्चे कर्मचारियों को बोर्डों के व निगमों में रोल के मार्फ़त रखने और ठेकेदारी प्रथा को दिन-ब-दिन बढ़ावा देने वाली निजीकरण की कार्य प्रणाली पर लगाम लगाकर सभी कच्चे कर्मचारियों को उनके वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर पक्की भर्ती के माध्यम से जल्द पक्का किया जाये आदि मुख्य प्रमुख माँगों की लड़ाई को लेकर प्रदेश का कर्मचारी अब प्रदेश की सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूंड बनाकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनरतले किसी भी तरह की आहुति देने को देने के लिये तैयार है ।