January 23, 2025

ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, कई बच्चें फंसे

Lucknow/Alive News : लखनऊ के होटल लेवाना सुइट्स में भीषण आग लगने के बाद मंगलवार को ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में आग लग गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी और यहां करीब 100 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के पैनल में धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगते ही यहां भगदड़ मच गई। बिल्डिंग की सीढ़ियां इतनी संकरी थी कि ज्यादातर बच्चे ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमीश्नर घटनास्थल पर पहुंचे और बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा कि बिल्डिंग का निर्माण कमर्शियल यूज के लिहाज से नही किया गया है। अग्निशमन के कोई इंतजाम भी नही किए गए हैं। बिल्डिंग को सील किया जाएगा। बिल्डिंग में छोटे-छोटे कमरों में क्लास चल रही है। खिड़कियां और एमरजेंसी एक्जिट भी नहीं हैं। उन्होंने शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों की जांच के निर्देश दिए हैं।