December 18, 2024

एसएससी सीजीएल टियर-1 का परिणाम जारी, पढ़िए खबर

एसएससी सीजीएल टियर - 1 रिजल्ट जल्द ssc.gov.in पर हो सकता है घोषित

Delhi/Alive News: एसएससी सीजीएल टियर-1 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 9 से 26 सितंबर 2024 तक करवाया गया था। इसके बाद से ही परीक्षार्थियों को अपने परिणाम जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सीजीएल पहले चरण की परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किये जाएंगे।

कैटेगरी के अनुसार जारी होंगे कटऑफ मार्क्स
रिजल्ट जारी होने के साथ ही एसएससी की ओर से वर्ग के अनुसार कटऑफ अंक भी घोषित कर दिए जायेंगे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे टियर-2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम दिसंबर 2024 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको नए पेज पर मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 पहले चरण की परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स वर्गानुसार अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 25 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्ग के लिए 20 प्रतिशत तय किया गया है।

एसएससी सीजीएल भर्ती में चयनित होने के लिए टियर 1 एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को टियर 2 एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की है, ऐसे में जो अभ्यर्थी टियर 1 एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे केवल वे ही दूसरे चरण की परीक्षा में भाग ले पायेंगे। दोनों चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 17727 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।