January 25, 2025

SRS रेजीडेंसी ने आर्यन्स को दी 25 रनो से मात

Faridabad/ Alive News : सेक्टर-11 डीपीएस ग्राउंड में हुए रात्रि मैच में एसआरएस रेजीडेंसी क्रिकेट क्लब ने आर्यन्स क्रिकेट क्लब को दिलचस्प मुकाबले में 25 रनो से मात देते हुए जीत हासिल की।

मैच में टॉस जीत कर आर्यन्स के कप्तान ने गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसमे वो सफल भी साबित हुए। एक समय 42रन पर 6 विकेट गिर चुके थे, इसके बाद तरुण गुलाटी ने 36 और संदीप दत्ता ने 24 रनो की ताबतोड़ बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 115 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आर्यन्स टीम से ही मौका नहीं दिया। कमल जोशी ने 3, भुवन बत्रा 3 , हनी 2 , पंकज कालरा 1 , जीत 1 ने कासी हुयी गेंदबाजी से पूरी टीम को 85 रन पर आलआउट कर मैच अपने नाम कर लिया।