January 23, 2025

सीबीएसई परीक्षा में श्रीराम मॉडल स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) के रविवार को आए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें कामर्स संकाय में भावना जिंदल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में छात्र सागर और चिराग ने पीसीएम (फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ) में 96 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

स्कूल की निदेशक डा. अमृता सिंह ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कामर्स संकाय की छात्रा रिया गुप्ता ने 93 प्रतिशत, रिचा गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी तरह विज्ञान संकाय में छात्र सागर ने पीसीएम में 93 प्रतिशत तथा चिराग ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

डा. अमृता सिंह ने बताया कि सागर और चिराग ने जेईई मेंस एक्जाम उत्तीर्ण करने के बाद अब उनसे जेईई एडवांस में भी उनकी अच्छी रैंक आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्कूल के शानदार परीणाम के लिए उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।