January 21, 2025

सफेद फूलों से सजे ट्रक में निकलीं श्रीदेवी, हर आंख नम

50 साल के फिल्मी करियर में अलग-अलग भाषाओं की करीब 300 फिल्में करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी आखिरी सफ़र के लिए निकल पड़ी हैं. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वह ट्रक भी सज चुका है जो श्रीदेवी की पार्थिव देह पवन हंस श्मशान गृह तक लेकर पहुंचेगा. सेलिब्रेशन क्लब से श्मशान गृह तक पहुंचने में करीब 45 मिनट लग सकते हैं.

वैसे ये दूरी सामान्य तौर पर 10 मिनट की ही है, लेकिन जिस तरह से प्रशंसक उमड़ पड़े हैं उसमें काफी वक्त लग सकता है. अंतिम यात्रा गुजरने वाले रास्ते में जगह-जगह राजनीतिक दलों के श्रद्धांजलि बैनर लगे नजर आ रहे हैं. ट्रक को सफेद फूलों से सजाया गया है. उसमें श्रीदेवी का एक बड़ा पोट्रेट भी रखा गया है. राजेश खन्ना की मौत के बाद यह पहला मौका बताया जा रहा है जब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को इस तरह ओपन ट्रक में ले जाया जा रहा है.

अंतिम यात्रा के लिए मुंबई प्रशासन और पुलिस ने तगड़े इंतजाम किए हैं. प्रशंसकों के लिए भी पार्थिव देह देखने की व्यवस्था की गई है. देशभर से श्रीदेवी के प्रशंसक जुटे हैं. राजस्थान, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से बड़े पैमाने पर पहुंचे हैं. प्रशंसक सफेद फूल लेकर आए हैं. आइए देखते हैं सेलिब्रेशन क्लब में किस तरह की हलचल है…