January 11, 2025

श्री सांई इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Faridabad/Alive News: शनिवार को गाजीपुर स्थित श्री सांईं इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने राधा और श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सजीव होकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया।

उनकी मासूमियत और भक्ति ने सभी का दिल जीत लिया, इसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर प्रस्तुति में भक्ति और उत्सव की झलक थी और पूरे कार्यक्रम ने सभी अभिभावकों को भावविभोर कर दिया और स्कूल के कार्यक्रम को आज के दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

स्कूल के प्रबंधक रूपेश कसाना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और हमें सिखाया कि कैसे साहस और स्थिरता से जीवन की कठिनाइयों का सामना करना चाहिए।

स्कूल की प्रिंसिपल गीता कसाना ने बताया कि हर साल इसी तरह जन्माष्टमी का त्योहार स्कूल प्रांगण में मनाया जाता है। बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से संंस्कृति और धर्म से रूबरू कराया जाता है।