December 23, 2024

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे उत्साह के साथ मनाई

“मंदम हसन्तं प्रभया लसन्तं जनस्य चित्तं सततं हरन्तं |
वेणु नितान्तं मधु वादयन्तं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि |”
हरे कृष्ण !हरे कृष्ण !

Faridabad/Alive News : डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रधानाचार्य नितिन वर्मा एवं निर्देशिका कल्पना वर्मा के दिशा निर्देशन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

स्कूल के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा ‘बाल-गोपाल’ एवं ‘नन्ही राधा’ बनी कन्याओं ने मनमोहक भाव-भंगिमाओं को प्रस्तुत करते हुए अपने छायाचित्रों को साक्षात् कृष्ण और राधा में ही ढाल दिया। अत्यंत उत्साह के साथ नन्हीं प्रतिभाओं ने कार्यक्रम में भाग ले कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों द्वारा अति भाव-विभोर कर देने वाले भजन गाये गए तथा कन्याओं ने अति सुन्दर नृत्य कला के माध्यम से अपनी उत्साहित भावनाओं का प्रदर्शन किया।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम से समस्त वातावरण अत्यंत भक्तिमय हो गया तथा ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ का यह पर्व अत्यंत आनंदपूर्ण एवं भक्तिमय रूप को प्राप्त करते हुए सम्पन्नता की ओर अग्रसर हुआ।