December 29, 2024

खेल मंत्री ने विद्यार्थियों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की

Faridabad/Alive News: जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह के मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के रूप दो लाख रुपये देने की घोषणा की। गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने दो लाख रूपए देने की घोषणा की।

जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह के मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पहुंचे। विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने 15 हजार रुपये की धनराशि इनाम के रूप में देने की का ऐलान किया।

आपको बता दें वैश्विक महामारी कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने धूम मचा दी। लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ उनकी हौसला अफजाई की।