December 23, 2024

पी.पी कान्वेंट स्कूल में बाल दिवस पर खेल उत्सव का आयोजन

Faridabad/Alive News: डबुआ कॉलोनी स्थित पी. पी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर खेल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रिंसिपल विमल पाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

स्कूल के उत्सव में छात्र छात्राओं ने लम्बी दौड़, खो-खो, रेस विद स्पून, रेस विद लेन, बैडमिंटन, कैरम, लूडो इत्यादि खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक की भी प्रस्तुति दी।

स्कूल के प्रिंसिपल विमल पाल ने सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं बच्चों के चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।