December 23, 2024

श्रीराम मॉडल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News: सेक्टर 21 स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध हेमा कौशिक ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है, खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। फरीदाबाद के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विदेशों में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। एक अध्यापक बच्चों के सही मार्गदर्शक होते हैं। स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए प्रिंसिपल डॉ. अमृता ज्योति सहित अध्यापकों की प्रशंसा की।

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अमृता ज्योति ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने थ्री लेग रेस, बनाना रेस, लेमन रेस, ड्रेस अप रेस, योगा, पिक एंड थ्रो रेस, रेस विद बैग, एथलेटिक्स और स्केटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल प्रिसिपल तथा सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।