January 24, 2025

डीएवी स्कूल में खेल पुरस्कार वितरण और होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में आज यानी 17 मार्च को खेल पुरस्कार वितरण और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएम एनटीपीसी फरीदाबाद के. नरसिम्हा रेड्डी एवं वाणी रेड्डी ने प्रथम महिला के अतिथि के रुप में शिरकत की तथा अन्य गणमान्य अतिथि एजीएम एनटीपीसी फरीदाबाद प्रवीण गर्ग, शोभित मंगला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में उत्तम प्रदर्शन हेतु सभी सदन के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, पदक व ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। सामवेद सदन ने अंतर सदन खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

होली पर्व के अवसर पर “होली के रंग राधा से संग” नृत्य की प्रस्तुति राधा के रूप में ननीता शर्मा एवं कृष्ण के रूप में वैशाली ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें सभी गणमान्य अतिथि तथा अध्यापकगण खुशी से झूम उठे। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने अतिथियों का आभार किया।