December 24, 2024

तेज रफतार इको कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 वर्षीय बच्ची की मौत

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के नेशनल हाइवे वाईएमसीए के सामने पर तेज रफ्तार इको कार ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी जिसकी वजह से ऑटो में सवार 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई । साथ ही बच्ची के माता-पिता वे मामा मामी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार के सभी लोगों को बीके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने 7 वर्षीय बच्ची पूजा को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी लोग वृंदावन जा रहे थे। मृतक के चाचा मोहित ने बताया कि वह लोग बल्लभगढ़ बस अड्डे के लिए घर से निकले थे। जब वह वाईएमसीए पुल पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही इको कार ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी ।

ऑटो में सवार 7 वर्षीय बच्ची अपने पिता के हाथ से उछलकर सड़क के फुटपाथ पर जा गिरी और उसके सिर मे चोट लग गयी जिससे कि वह बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और ऑटो में सवार बच्ची के माता-पिता वे मामा मामी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही ऑटो चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गये।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इको ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरु कर दी ।