January 23, 2025

फौगाट पब्लिक स्कूल में ‘भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में तृतीय जिला स्तरीय अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 08:00 से 2बजे तक स्कूल प्रांगण में होगा। इस प्रतियोगिता में जिला फरीदाबाद के लगभग बीस विद्यालय भाग लेंगे। भाषण प्रतियोगिता में आठ विषय होंगे, प्रत्येक स्कूल से कक्षा नौ से बारह के कोई दो विध्यर्थी हिस्सा लेंगे।

15-sep-photo-6

प्रथम आने वाली टीम को चौधरी नत्थी सिंह चल विजयोपहार से नवाज़ा जायेगा। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह के स्वर्गीय पिता चौधरी नत्थी सिंह की याद में कराई जाती है।

प्रतियोगिता में बतौर अतिथि मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार सीमा त्रिखा तथा चेयरमैन हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंग सुरेंदर तेवतिया होंगे। भाषण के विषय खेलों में राजनीति कहां तक उचित, आधुनिक संस्कार रहित शिक्षा, धार्मिक अन्धविश्वाश एवं पाखंड आदि होंगे।