January 23, 2025

स्वच्छता को लेकर सरकारी स्कूल में किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजित

Faridabad/Alive News : गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, स्काउट्स, गाइड्स और जूनियर रेडक्रॉस ने शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्वच्छता के अंतर्गत गांधी जयंती सप्ताह में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय के नवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सम्पूर्ण देश में स्वच्छता को अपनाने और सभी को स्वच्छता के लिए श्रमदान करने के प्रेरित किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापक नरेंद्र, रणदीप, धर्मपाल और सुनील कुमार ने स्वच्छता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सचिन को प्रथम, अंजली को द्वितीय और प्रतीक को तृतीय घोषित किया तथा सभी से स्वच्छता को सेवा के रूप में अपनाने की अपील की।