December 23, 2024

लंबित केसों के संबंध में डीलरों की सुविधा के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा द्वारा लंबित केसों के संबंध में डीलरों की सुविधा के लिए एक विशेष मुहिम गत 3 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलाई जा रही है। इसके तहत जिन डीलरों का एचवीएटी/सीएसटी से संबंधित अगर कोई परिशोधन, पुनरीक्षण या रिमांड केस लंबित है तो उसका विशेष तौर पर विभाग द्वारा तुरंत निपटारा किया जायेगा। उन्होंने आमजन से अपील की इस संबंध में केस लंबित है तो वो इस सुविधा का लाभ उठाएं।