June 27, 2024

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गांवों में चलाई जाएं विशेष गतिविधियां : डा. राजा शेखर वुंदरू

Palwal/Alive News: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व कोविड-19 के लिए जिला पलवल के इंचार्ज डा. राजा शेखर वुंदरू ने कहा कि पलवल के प्रत्येक गांव में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य कर बीमार लोगों की पहचान करते हुए उन्हें उचित इलाज या चिकित्सा परामर्श की सुविधा दी जाए तथा गांव में लोगों को मास्क लगाने के लिए भी निरंतर प्रेरित किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का अधिक फैलाव न हो।

अतिरिक्त मुख्य सचिव जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को जागरूक किया जाए कि अगर कोई व्यक्ति बीमार है या उसमें आईएलआई के कोई भी लक्षण हैं तो वे घर में स्वयं को आइसोलेट कर लें तथा डॉक्टर से उचित परामर्श प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने एरिया में लॉकडाउन व कंटेनमेंट की सभी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं तथा फील्ड विजिट से इन पर नजर भी बनाए रखें।

उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिला में पॉजीटिवीटी रेट में कमी आई है तथा अब अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या कम हो रही है। इस समय अस्पतालों में बैड्स खाली हैं तथा इसके अलावा गांवों में आइसोलेशन सेंटर भी तैयार किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति में जरूरत अनुसार उनका उपयोग किया जा सके।

उन्होंने बताया कि जिला में इस समय डोर-टू-डोर सर्वे में करीब 960 टीमें काम कर रही हैं, जिन्होंने 21 हजार से अधिक घरों का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है तथा आगामी 3-4 दिन में पूरे जिले में सभी घरों का सर्वे का कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम की टीमों के साथ-साथ पटवारी, ग्राम सचिव भी अलग से सर्वे के कार्य में लगे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी जगह बेरीकेडिंग की जा चुकी है तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम निरंतर फ्लैग मार्च कर रही है तथा लोगों को लॉकडाउन व कंटेनमेंट जोन की गाइडलाइन की अनुपालना करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बेहतर है तथा इनके रेट पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान जिला में पांच हजार से अधिक लोगों के विभिन्न प्रकार के चालान किए गए हैं। एक दिन में करीब 400 से अधिक चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कुछ गतिविधियां सरकार की हिदायतों अनुसार चालू रखी गई हैं, जिस कारण कुछ लोगों का आवागमन रहता है।

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में पुलिस टीमें तैनात की गई है। विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं ताकि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को रोका जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन ने बताया कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से जारी है तथा पोर्टल के माध्यम से होम डिलीवरी की रिक्वेस्ट पर भी तुरंत कार्यवाही करते हुए लोगों को उनके घर पर ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

मीटिंग में तीनों एसडीएम ने अपने-अपने एरिया में चल रहे सर्वे के कार्य, ठीकरी पहरा, आइसोलेशन सेंटर, फ्लैग मार्च, कंटेनमेंट जोन से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा नगराधीश अंकिता अधिकारी ने कंट्रोल रूम व टोल-फ्री नंबर-1950 तथा जीत बॉट पर आने वाली कॉल्स व लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में जानकारी दी।

सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने जिला मे कोरोना मरीजों की संख्या व उनके इलाज के संबंध में की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से बताया। बैठक में एसडीएम पलवल कंवर सिंह, एसडीएम हथीन वकील अहमद, एसडीएम होडल लक्ष्मीनारायण व अन्य अधिकारी मौजूद थे।