सोनीपत 18 अप्रैल : सोनीपत के सेक्टर-13 में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने किराये के मकान में रह रही एक युवती की आंखें फोड़कर चेहरे पर एसिड फेंक दिया। कुंडली स्थित पार्कर मॉल के स्पा में काम करने वाली युवती के साथ किस हद तक दरिंदगी हुई होगी, कमरे में बिखरा खून और कपड़े बयां कर रहे हैं। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए खानपुर मेडिकल काॅलेज से दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। पूरा फर्श खून से सना था…
नशीला पदार्थ और खाने का समान मिला सूट भी जलाया
– पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह घटना का पता चलने पर वह भी ऊपर गया था।
– पूरा फर्श खून से सना था। युवती का सूट भी आरोपियों ने जला रखा था।
– उसके शरीर पर कपड़े तितर-बितर थे। एक अन्य कपड़ा उसके शरीर पर डाल रखा था।
– मकान के नीचे के हिस्से में प्लास्टिक के पाउच में कुछ नशीला पदार्थ पड़ा था और कुछ खाने का सामान था।
15 दिन पहले किराये पर लिया था घर
– युवती मूलरूप से दिल्ली के उत्तम विहार की है।
-आसपास के लोगों ने बताया कि उसने 15 दिन पहले ही किराये पर लिया था।
– लड़की ने सोनीपत के सेक्टर-13 में रागिनी गायिका पाशी नैय्यर का मकान नंबर-117 का ऊपरी हिस्सा किराये पर लिया था।
– नीचे के हिस्से में एक परिवार रहता था, जिसने शनिवार शाम को मकान खाली किया था।