December 27, 2024

सोनी स्कूल के छात्रों ने ईद पर दिया भाई-चारे का संदेश

Faridabad/Alive News : डबुआ कालोनी स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें छात्रों जोकि मुस्लिम तो कोई पंडि़त वहीं कोई ईसाई की वेशभूषा में नजर आया और इन नन्हें छात्रों ने अलग-अलग कैरेक्टर प्ले करके सभी जो भाई-चारे और आपसी प्रेम का संदेश दिया।

इस मौके पर सभी छात्र एक-दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ.अमित जैन ने सभी छात्रों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि अल्लाह को इन्सानियत पसंद है।

हम सबको देशहित को सर्र्वोपरी मानते हुए भाई चारे को कायम रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा उन्हे अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही जात-पात के भेदभाव से उपर उठ पाता है।