January 23, 2025

गोवा से हिसार पहुंचा सोनाली फोगाट का शव, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

Chandigarh/Alive News : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ऋषि नगर में सुबह 11 बजे किया जाएगा। सोनाली के शव को पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम करीब सात बजे हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया। रात करीब 11 बजे शव दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहां से एंबुलेंस के जरिये शव को हिसार लाया गया। अभी उनके शव को ढंढूर स्थित फार्म हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। ढंढूर फार्म हाउस में परिवार के लोग प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर श्योराण को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। हालांकि, मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ। 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत की पुष्टि हुई थी। दो दिन से परिजन आरोपियों पर केस दर्ज करवाने की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार दोपहर बाद शव का गोवा के मेडिकल एवं फोरेंसिक कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ। वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पोस्टमार्टम के बाद अंजुना पुलिस थाने में सुधीर सांगवान, सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। रिंकू ढाका ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण 4 चोटें और जहर बताया गया है।

सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए हरियाणा सरकार तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि परिवार की लिखित मांग का इंतजार है। उनके आग्रह पर ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक सूचना यही मिली थी कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है तो गोवा के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर मुख्यमंत्री ने डीजीपी की निगरानी में पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराने का आश्वासन दिया था।