December 27, 2024

2019 से पहले सेवानिवृत्त हुए सैनिक अपना बायोडाटा 5 अगस्त तक जमा करवाएं

Faridabad/Alive News : जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं को सुविधाओं के लिए पूरा ब्यौरा ई-पोर्टल पर अपलोड करना है। इसलिए सभी अपना बॉयोडाटा ऑलाईन करवाने के लिए 5 अगस्त से पहले-पहले संबंधित कार्यालय में जमा करवाएं।

जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय फरीदाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला फरीदाबाद के भूतपूर्व सैनिक और उनकी विधवाओं का जो वर्ष 2019 से पहले सेवानिवृत हुए है, उनका बॉयोडाटा हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाईन किया जाना है। इसलिए सभी भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं से अनुरोध है कि निर्धारित प्रफार्मा भरकर आगामी 5 अगस्त से पहले जिला सैनिक कार्यालय में जमा करवाएं अन्यथा प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित रहने पर स्वयं जिम्मेवार होंगे।