January 22, 2025

बहुचर्चित प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण पूरा होने पर समाजसेवियों ने किया भण्डारे का आयोजन

Faridabad/Alive News : बहुचर्चित प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण संघर्ष समिति द्वारा रविवार को सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने पर आन्दोलन स्थल प्याली चौक पर एक भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आन्दोलन करने वाले अनशनकारी बाबा रामकेवल उनकी टीम अभिषेक गोस्वामी, नरेश शर्मा, राकेश उर्फ रक्कू प्रधान, वरूण श्योकंद, प्रीतपाल माटा, नरेश सलूजा उर्फ काले प्रधान, प्रमोद भड़ाना, राजू बैंसला ने आमजन को भण्डारे का वितरण किया।

इस अवसर पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि दो बार क्रमश: 36 दिन व 13 दिन के आन्दोलन के बाद सरकार ने सडक़ निर्माण के लिए लगभग छह करोड़ रूपए का फंड जारी किया था। इस सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नीरज शर्मा द्वारा किया गया था। यह सडक़ 26 माह के रिकार्ड समय में बनी। जबकि इसे केवल 12 माह में बनकर तैयार होना था। इस सडक़ के बन जाने से एनआईटी, बडख़ल, बल्लभगढ़ तीनों विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ गुडग़ांव जाने वाले लोगों का भी फायदा हुआ है।

इस भण्डारे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित गौड़, पराग शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, आप नेता धर्मवीर भड़ाना, राजकुमार खरवार, संतोष यादव, यशवंत मौर्य, अंजार अहमद, जसवंत पवार, महेश हिंदू, बलजीत कौशिक, जितेन्द्र चंदेलिया, विकास फागना, रिंकू चंदीला, श्रवण महेश्वरी, हरजिंदर मेहंदीरत्ता, मनमीत कौर, चीकू सिंह, परमिता चौधरी, अनीश खान, संतोष बृजवासी, अवधेश ओझा, आप नेता रविंद्र फौजदार, जिले सिंह, मेहर चंद हरसाना, मिशन जागृति के संस्थापक अध्यक्ष प्रवेश मलिक एवं टीम सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।