January 23, 2025

भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा सामाजिक समरसता बैठक का आयोजन

Faridabad/Alive News : भारतीय प्रवासी परिषद् द्वारा सैक्टर-11 डीएलएफ प्वाईंट स्थित मुख्य कार्यालय में सामाजिक समरस्ता बैठक का आयोजन कोरोना नियमों की पालना करते हुए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय तिवारी ने की।

इस बैठक में फरीदाबाद के अलावा दिल्ली, गुरूग्राम, पलवल, गाजियाबाद, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, आगरा सहित की प्रमुख 37 संस्थाओं के पदाधिकायिों ने भाग लिया तथा प्रवासी जिंदगी बिता रहे लोगों की अनगिनत समस्यायों पर चर्चा की। बैठक में प्रत्येक संस्था के पदाधिकारी ने हरियाणा सहित प्रत्येक राज्य से प्रवासी कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी ने अपनी अध्यक्षता में भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति को कही ना कही वासी और कही ना कहीं प्रवासी और विदेश में रह रहे प्रवासी की पीड़ा को ब्यान करते हुए उन पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, बेघर करना और जबरन प्रताडि़त करने को गलत बताते हुए हरियाणा सरकार व केन्द्र सरकार से इसे रोकने की मांग की। साथ ही फरीदाबाद-दिल्ली सीमा पर स्थित बसे गांव खोरी में रह रहे प्रवासियों को प्रदेश व केन्द्र सरकार से हटाने से पहले पुर्नवास करने की मांग की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय डा. अजय तिवारी व उनकी टीम के सदस्यों ने एक पत्रिका का विमोचन भी किया। इस बैठक में मुख्य रूप से आर.पी.सिंह राष्ट्रीय महासचिव, छाया सिंह महिला अध्यक्ष, प्रतिमा त्रिपाठी महिला सचिव, दिलीप भारती प्रभारी दिल्ली, विवेक मिश्रा युवा प्रदेश अध्यक्ष, नीरज सिंह हरियाणा युवा प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश पांडेय, सुधांशु, संतोष यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, संजीव कुशवाहा प्रदेश संयोजक इत्यादि मौजूद थे।