December 24, 2024

मोरबी में अब तक 81 लोगों की हुई मौत, बचाव अभियान जारी, हादसे की पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच

New Delhi/Alive News: गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया। मच्छु नदी पर बना पुल टूटा टूटने से लोग एका एक नदी में समाते गए। घटना की सूचना मिलते ही सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में अब तक करीब 81 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और अभी आंकड़ा बढ़ने की कयास लगाए जा रहे है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में पुल की मरम्मत की गई थी और जनता के लिए पांच दिन पहले ही फिर से पुल खोला गया था। इस पुल पर रविवार की छु्टी होने के कारण काफी भीड़ थी। अफसरों के मुताबिक रविवार को पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया।

राहत बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की तीन टीमें
पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया के अनुसार 60 के करीब लापता और 30 घायल हैं। 17 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक संख्या बढ़ भी सकती है। एनडीआरएफ की तीन टीमें व सेना के तीनों अंग बचाव में जुटे हैं।

जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठन
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। अधिकारियों ने बताया पानी के अंदर कीचड़ में धंसे शवों को निकालने के लिए पम्पाें से पानी हटाया जा रहा है।

बचाव अभियान जारी
पुलिस, स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, भारतीय तटरक्षक बल और दमकल विभाग लगातार तलाशी और बचाव अभियान चला रहे हैं।

सीएम पटेल पहुंचे घटनास्थल
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में अब तक करीब 81 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां केबल ब्रिज गिरने से घायल हुए मरीजों को भर्ती कराया गया है।