January 16, 2025

स्नैचिंक के आरोपी को किया काबू

Faridabad/Alive News: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर इरफान को क्राइम ब्रांच 48 ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इरफान राहुल कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने 20 अगस्त को थाना मुजेसर में एक स्नैचिंक की घटना को अजांम दिया था। जिसका थाना मुजेसर में स्नैंचिंक की धारा में मुकदमा दर्ज है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश के नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को बड़खल झील चौक से स्विफ्ट डिजायर गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता से कैश तथा सोने की चैन छिनने की वारदात में शामिल था।

आरोपी से बरामद स्विफ्ट डिजायर गाडी करीब एक महिना पहले थाना एसजीएम नगर से चोरी की थी जिसका मुकदमा थाना एसजी एम नगर में दर्ज है। उपरोक्त आरोपी इरफान को उपरोक्त दोनों मुकदमों में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के साथी अपराधियों की तलाश में धर पकड़ जारी है।