January 23, 2025

स्मॉल स्टेप प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

Faridabad/Alive News : स्मॉल स्टेप प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट डीआर चौधरी एवं स्टेट चैम्पियन बॉडी बिल्डर सोमदत्त रोहिल्ला तथा विशेष अतिथि के रूप में टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र शर्मा, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठी, टैक्स बार एसोसिएशन के वाइस प्रैसीडेंट दीपक छाबड़ा, एडवोकेट दीपक गेरा ने शिरकत की।

महिपाल भड़ाना एजुकेशन सोसायटी के अन्तर्गत चलने वाले स्मॉल स्टेप प्ले स्कूल के प्रैंसीडेंट विजय भड़ाना, वाईस प्रैंसीडेंट शिमला भड़ाना, महासचिव कुलदीप भड़ाना, कोषाध्यक्ष निशांत गुलेरिया, सदस्य एडवोकेट अजय सिंह तथा स्कूल की प्रिंसीपल पूजा गोसाईं ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मंच का संचालन शालिनी रावत ने किया।

स्मॉल स्टेप प्ले स्कूल के प्रैंसीडेंट विजय भड़ाना ने कहा कि स्व.महिपाल जी ने जो पौधा लगाया था अब वह वृक्ष का रूप ले चुका है। इसके लिए अपने मित्रों, स्कूल प्रबंधन व सर्वसमाज का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं स्कूल कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने छात्रों को मैडल तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।

इस मौके पर स्कूल टीचर मंजू शर्मा, अनामिका, कृष्णा दास, जसलीन कौर, जीवंती राणा, ज्योति गुप्ता सहित सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद थे।