December 28, 2024

एस.एम. स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News: बीते शुक्रवार को सारण गांव स्थित एस.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल सुंदर सिंह ने हवन और भंडारे का आयोजन किया। हवन में शामिल होने शिक्षाविद वीरेंद्र यादव, अमित जैन, रामबीर भड़ाना, प्रेम भड़ाना, राजेश मदान, जेजेपी नेता डालचंद सारन तथा सैंकडों स्कूल संचालक पहुंचे।