January 22, 2025

लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करने पर छह गिरफ्तार

Palwal/Alive News : लॉकडाउन में नियमों की अवेहलना करने पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते प्रदेश सरकार ने 3 मई से लॉकडाउन लगाया हुआ है साथ ही धारा-144 भी लागू की गयी है। सभी नागरिको से अपील की गई है कि वे स्वास्थ्य विभाग व सरकारी आदेशों का पालन करें। लेकिन अभी भी कुछ लोग नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में चांदहट थाना पुलिस ने गांव किठवाड़ी बस अड्डे के समीप से 156 पव्वा बगैर परमिट वाली शराब को बरामद किया है।

पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि शराब गांव किठवाड़ी निवासी महेश व हरेंद्र की है। दोनों आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इसी प्रकार कैंप थाना पुलिस ने रसूलपुर चौक पर गांव हौंसगाबाद निवासी रामभजन को 8 बोतल शराब सहित काबू किया जबकि गांव निवासी उसका साथी देवेंद्र नागर भागने में कामयाब हो गया। इसी प्रकार होड़ल थाना पुलिस ने गांव दीघौट निवासी सुंदर, गांव खिरबी निवासी नरवीर, ताली मंडी होड़ल निवासी देवीलाल व यशपाल को पुराना जीटी रोड़ स्थित शराब ठेके के पास से एक बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार मुंडकटी थाना पुलिस ने गांव मर्रोली निवासी कुलदीप को बगैर मॉस्क के मुंडकटी चौक पर काबू किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।