January 15, 2025

स्टेज पर वल्गर जोक्स मारती थी रागिनी सिंगर, BF ने करा दिया मर्डर

Panipat / Rohtak/Alive News : हरियाणा की रागिनी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की एंटीसिपेट्री बेल को गुडग़ांव जिला अदालत ने खारिज कर दिया है। पिछले कई महीने से विवादों में फंसी सपना हरियाणा की पहली रागिनी सिंगर नहीं हैं, जो कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी हैं। सपना की तरह ही एक रागिनी सिंगर थी बीनू चौधरी, जो अपने स्टेज परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में रहती थी। कौन थी बीनू और क्यों रहती थी चर्चा में…

1

– फेमस रागिनी सिंगर और स्टेज परफॉर्मर बीनू हरियाणा के रोहतक की रहने वाली थी।
– स्टेज पर वल्गर जोक्स मारने की वजह से फेमस हुई बीनू का क्रेज हरियाणा में इतना ज्यादा था कि उनको पब्लिक प्रोग्राम के बाद प्राइवेट पार्टियों में भी बुलाया जाने लगा था।
– पर्सनल पार्टियों में बीनू जाती थीं, जहां 15-20 लोग मौजूद होते थे। वहां बीनू उन्हें एंटरटेन करतीं और जोक्स सुनाती थीं।
– बीनू के कार्यक्रम में यूथ से लेकर 80 साल के बूढ़े भी शामिल हाते थे और जमकर डांस और मस्ती करते थे।
– सपना की तरह बीनू भी एक समय हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बहुत फेमस हो गई थी।
– एक बार बीनू एक पर्सनल पार्टी में कार्यक्रम कर रही थीं, इस दौरान गोली चल गई थी और एक लडक़े की मौत भी हो गई। इसके बाद भी बीनू डांस और जोक्स करती थीं।
– बीनू के जोक्स और डांस का वीडियो ‘हॉट एंड सेक्सी बीनू चौधरी रागनी’ अब भी आसानी से यू-ट्यूब पर मिल जाता है।

ब्वॉयफ्रेंड ने क्यों किया था मर्डर
– बीनू रोहतक के ही रहने वाले संदीप कुमार से प्यार करती थी, लेकिन किसी और से शादी हो जाने के बाद उसने संदीप को छोड़ दिया।
– इसके बाद संदीप और बीनू के बीच पैसों को लेकर भी झगड़ा हो गया और संदीप उसे सबक सिखाने की बात करने लगा।
– संदीप ने बीनू की हत्या कराने की साजिश रची और रोहतक के ही रहने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर सुमित उर्फ ढीले नाम को सुपारी दे दी।
– प्लानिंग के अनुसार, संदीप ने बीनू को कार्यक्रम के बहाने हरिद्वार बुलाया। बीनू अपनी टीम के साथ हरिद्वार पहुंची तो उसे एक धर्मशाला में ठहराया गया।
– 29 मई 2012 को जब बीने अपनी कार से अकेली बाहर निकल रही थी, तभी कॉन्ट्रैक्ट किलर सुमित और उसके दो साथियों रवि और बिट्टू ने बीनू पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
– बीनू को दो गोली लगी और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– बाद में पुलिस ने खुलासा किया था कि संदीप ने इस घटना को अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दो लाख रुपए दिए थे।
– इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने बीनू के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सुमित और उसके साथियों को दिल्ली से अरेस्ट किया गया।