September 30, 2024

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामला : एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा समेत पंजाब में कई जगहों पर की छापेमारी

New Delhi/Alive News : सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में यह तलाशी ले रही है।

पंजाब मुक्तसर की बागवाली गली स्थित पीपल वाली गली में नई दिल्ली एनआईए की टीम ने मुक्तसर पुलिस सहित एक घर में रेड की और कई घंटे परिजनों से बात की l मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा हैl मोबाइल सिम से जुड़ा मामला बताया जा रहा है, जो सिम किसी हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया है।

बता दें, कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला 29 मई की शाम लगभग साढ़े चार बजे अपने पड़ोसी गुरविंदर सिंह और चेचेरे भाई गुरप्रीत सिंह के साथ अपने घर से निकले थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपनी महिंद्रा थार गाड़ी चला रहे थे।