February 1, 2025

सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के चेयरमैन बने श्याम मुथरेजा

Faridabad/Alive News: वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर मुथरेजा को सिद्धपीठ हनुमान मंदिर नंबर 2 का चेयरमैन बनाया गया है। उनकी इस नियुक्ति से शहर के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों में खुशी की लहर है तथा उन्होंने इस नियुक्ति पर उनको बधाई दी।

सर्वसम्मति से श्याम सुंदर मुथरेजा को चेयरमैन बनाए जाने के प्रस्ताव पर मंदिर कमेटी के प्रधान सुशील कुमार मेंहदीरत्ता, महासचिव श्याम सुंदर तनेजा व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुहर लगाई। इस बैठक में यशपाल मेंहदीरत्ता, राजकुमार गांधी, तुलसी दास दुआ, एसएस व्यास, कविता आजाद, ठाकुर दास, पुष्कर वधवा, जीत सिंह भाटिया समेत अन्य गणमान्य जनों ने श्याम सुंदर मुथरेजा को मंदिर का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

इस मौके पर श्याम सुंदर मुथरेजा ने अपनी इस नियुक्ति के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई हैं, उसका वे पूरी ईमानदारी व लगन से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पूरी टीम के साथ समन्वय बनाकर मंदिर में और अधिक बेहतर तरीके से सेवा की जाए।