December 26, 2024

श्री सिद्धदाता आश्रम ने ईएसआई प्रबंधन को सौंपे कंबल

Faridabad/Alive News: एनआईटी तीन स्थित ईएसआई अस्पताल प्रबंधन को सर्दियों से बचाव के लिए कंबल सौंपे जिनका इस्तेमाल मरीजों एवं उनके परिजनों को सर्दियों से बचाने के लिए किया जाएगा।आश्रम के स्वयंसेवकों ने ईएसआई अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात की और उन्हें 50 कंबल सौंपे और भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर अस्पताल के एमएस डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ एके पांडे एवं डिप्टी एमएस डॉ निशा रजनी ने यह कंबल प्राप्त किए और गुरु महाराज का धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और आश्रम इस काम को बड़े लंबे समय से करता आ रहा है।

इस अवसर पर आश्रम के सेवा प्रमुख ज्ञानेंद्र शर्मा ने कहा कि जनहित सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आश्रम एवं सभी सेवाओं का संचालन किया जाता है। इसके तहत हम गुरु महाराज के निर्देश पर अनेक जगहों पर दान, सेवा, सत्संग आदि के आयोजन करते हैं। जिसमें स्थानीय लोगों एवं प्रशासन से भी भरपूर प्रशंसा प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि आज एक बार फिर हमने गुरु महाराज से कंबल प्रसाद रूप में प्राप्त किए और यहां ईएसआई प्रबंधन को दिए हैं। जिनका प्रयोग यह अपनी जरूरत के हिसाब से जरूरतमंदों के बीच करेंगे। हम इससे पहले भी इस अस्पताल में चैरिटी करते रहे हैं और आगे भी समयानुसार यह प्रकल्प चलेंगे। इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक मिथलेश राय, नवल किशोर शर्मा, मदन, अनिल, रॉबिन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।