December 25, 2024

विशाल भंडारे के साथ हुआ श्री शिव महापुराण कथा का समापन्न

Delhi/Alive News : शाहदरा भोलानाथ नगर के राधा कृष्णा मनीराम मंदिर में पुरुषोत्तम माह के उपलक्ष में आठ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन कलश यात्रा से शुरू हुआ और आज एक विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस श्री शिव महापुराण कथा के यजमान कुलदीप चौहान और उनकी पत्नी ममता वर्मा सहित चौहान परिवार रहा।

श्री शिव महापुराण कथा का वाचन आचार्य विनय कुमार तिवारी महाराज किया। प्रत्येक दिन श्री शिव महापुराण कथा सुनकर सभी श्रद्धालुओं ने चौहान परिवार और मंदिर कमेटी का आभार प्रकट किया। कथा प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चली, जिसमें अलग अलग दिन आशीर्वाद लेने कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ, पूर्व निगम पार्षद निर्मल जैन, एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता, एडवोकेट विजेंद्र कुमार, बीजेपी के महासचिव अशोक शरीक, कृष्णा नगर कांग्रेस महासचिव प्रदीप कुमार यादव, विमला देवी, थाना विवेक विहार से एसआई यशपाल पहुंचे।

इस श्री शिव महापुराण कथा में मंत्रोचारण पंडित पंकज त्रिपाठी, राहुल अग्निहोत्री, आसुतोष मिश्रा, पंडित रामलाल मिश्रा, पंडित सुजीत उपाध्याय, श्रीनिवास पांडये ने किया।