December 24, 2024

श्री धार्मिक लीला कमेटी कोरोना नियमों के तहत 5 अक्तूबर से आरम्भ करेगी रामलीला

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए 5 अक्तूबर से 5 नम्बर एम ब्लाक एनआईटी में रामजन्म के प्रथम चरण से रामलीला आरम्भ होगी ।

र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि 7 सितम्बर से रामलीला का अभ्यास आरम्भ कर दिया गया है । उन्होने बताया कि कल रात रामजन्म की रिर्हसल की गई जिसमें राजा दशरथ की भूमिका में पंजक खरबंदा ने अभ्यास किया तथा छोटे राम व लक्ष्मन की भूमिका में लक्ष्य बत्तरा छोटे राम व युवराज गेरा छोटे लक्ष्मन के अभिनय का अभ्यास करवाया गया । कल सबसे ज्यादा विश्वामित्र का किरदार निभा रहे अमित नागपाल ने अभ्यास करते हुए पसीना बहाया तथा सौरभ ने मारीच का अभिनय किया।

बताया कि कल रात मेघनाथ और लक्ष्मन के युद्व की रिर्हसल भी करवाई गई जिसमें मेघनाथ के किरदार में पंकज बत्तरा व लक्ष्मन के अभिनय में राजू खरबंदा ने पसीना बहाया । इसके साथ लक्ष्मन व रावण संवादों का भी अभ्यास करवाया गया रावण के किरदार में तेजिन्द्र खरबंदा ने अपनी कलात्मक अंदाज़ व आवाज का जादू बिखरने के लिये अभियास किया .