December 29, 2024

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आज होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फूलों की होली का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी हिमांशु दत्त गौड ने कहा कि त्यौहारों से भाईचारे को बल मिलता है।

13

भारतीय संस्कृति त्यौहारों की संस्कृति कहलाती है और यही त्यौहार हमें एकजुटता की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर रसायनिक गुलालों का प्रयोग करने की बजाय पुष्प होली खेली जानी चाहिए ताकि पानी की बचत के साथ-साथ कैमिकलों से होने वाले त्वचा रोगों से भी बचा जा सके।

मंदिर के प्रधान इंद्रभान आहूजा ने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति का आभास करवाते हैं। इन त्यौहारों को हमें दूसरे लोगो के साथ भी हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने जमकर फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

12

कार्यक्रम में तिलकराज नागपाल, हरिश ग्रोवर, रामस्वरूप खुराना, वाईआर खेडा, डा. प्रेम मेहता, तेजभान, मन्नु वधावन, प्रताप ङ्क्षसगला, चंद्रदत्त शर्मा, बॉबी, किशोर मदान, नवाब अली, नरेंद्र मंगला सहित शहर के अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।