Faridabad/Alive News: सेक्टर-37 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ श्रीकृष्ण की कालिया नाग दमन लीला को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेक्टर-37 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति जगोता ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति पर सराहना और विद्यार्थियों की तैयारी कराने वाले अध्यापकों की प्रसंशा की।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए उपदेशों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आय़ोजन स्कूल में समय-समय पर किए जाते हैं, ऐसे आयोजनों व गतिविधियों से नई पीढ़ी हमारी संस्कृति से जुड़ती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महत्व से अवगत कराया।