November 23, 2024

डबुआ-गाजीपुर रोड़ पर नाले का गंदा पानी भरने से दुकानदार परेशान, करीब दस साल से नही हुई नाले की सफाई

Faridabad/Alive News : शहर में नालों की सफाई के नाम पर नगर निगम से हर साल लाखों के बिल पास होते है। फिर भी नालों की सफाई न होने से शहर की सड़कें गंदे पानी से लबालब रहती हैं। ऐसे ही हाल वार्ड 9-10 के डबुआ- गाजीपुर रोड़ के हैं। यहां पर जब सीमेंटेड सड़क बनाई गई तब से लेकर अब तक नाले की सफाई नही हुई है। लेकिन हर साल शहर में नाले की सफाई के नाम पर नगर निगम से बिल जरूर पास हो रहे है। दूसरी ओर नगर निगम आधिकारियों का कहना है कि वार्ड 9-10 के डबुआ- गाजीपुर रोड़ के नाले की सफाई को लेकर अब तक कोई शिकायत नही मिली है।

दरअसल, डबुआ-गाजीपुर रोड़ के दुकानदारों का कहना है कि करीब दस साल पहले नगर निगम द्वारा इस रोड का निर्माण कार्य करवाया गया था और सीमेंटड सड़क बनाई गई थी। तबसे लेकर आज तक निगम द्वारा नालों की सफाई नही करवाई गई है। नाले गंदगी से लबालब भरे हुए है और नालों से पानी की निकासी न होने के कारण मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत आवागम करने वाले लोगों और दुकानदारों को हो रही है।

इन क्षेत्रों को जोड़ती है सड़क
स्थानीय निवासी सतीश चंदीला का कहना है कि गांव डबुआ- गाजीपुर, डबुआ कॉलोनी, उड़िया कॉलोनी, उत्तम नगर, रतिराम मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इसके अलावा दुकानदारों का कहना है यह समस्या पिछले कई साल से बनी हुई है। इसको लेकर वह निवर्तमान पार्षद मनबीर भड़ाना, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, विधायक नीरज शर्मा, नगर निगम कमिश्नर और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक कोई भी इस समस्या का समाधान नहीं करा पाया है।

क्या कहना है निगम अधिकारी का
गाजीपुर रोड़ के नालों की सफाई से संबंधित हमारे पास अब तक कोई शिकायत नही आई है। आपके माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है। नाले की सफाई करवा दी जाएगी।
ओपी कर्दम, एक्सईएन नगर निगम।