Faridabad/Alive News : पर्वतीय कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा निकाल कर किया गया। 31 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा कथा पंडाल से शुरू होकर शिवाजी स्कूल से होतेे हुए वापिस कथा पंडाल में पहुंची।
श्रीमद् भागवत कथा बुधवार से नौ मई तक की जाएगी। इस मौके पर महिलाओं नाच-गाकर कथा का आन्नंद लिया। इस अवसर पर कथा व्यास सतीश शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मन में शांति का वास होता है।
उन्होंने कथा कि भागवद कथा का श्रवण बड़े भागय की बात है, और इसका श्रवण करने से सभी सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। व्यास ने कहा कि कलियुग में सिर्फ परमात्मा का नाम लेकर ही जीवन में आन्नंद लिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल आस-पास के ही श्रद्धालु ही नहीं, बाहरी श्रद्धालु भी आए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह ज्ञान पहुंच सकें। इस अवसर पर हरीश गोयल, रीतू गोयल, निखिल व अन्य भक्त जन मौजूद रहे।