January 23, 2025

शिवमती धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गरीबों को बांटे कम्बल और जरूरतमंद सामग्री

Faridabad/Alive News: शिवमती धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा एसी नगर क्षेत्र में गरीब, जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र कंबल, स्वेटर, जुराबें व ऊनी टोपी वितरित की। इसके बाद वहां उपस्थित बड़े बुजुर्गों व महिलाओं को दवाई भी वितरित की।

इस अवसर पर शिवमती धर्मार्थ ट्रस्ट की प्रधान एवं भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ की महिला प्रमुख डा. विंध्या गुप्ता, बीजेपी पूर्वाचल जिला संयोजक राकेश सिंह, जिला सहसंयोजक विकास सिंह, सुनीता मौजूद रहे।

प्रधान डॉ विंध्या गुप्ता ने कहा कि हर मनुष्य को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करते रहने चाहिए। ऐसे कार्य करने से एक तो आपस में प्रेम भाव बढ़ता है, वहीं दूसरा कोई भी व्यक्ति प्राथमिक सुख-सुविधाओं से दूर नहीं रहता।

उन्होंने कहा कि शिवमती धर्मार्थ ट्रस्ट पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, दंत चिकित्सा शिविर के अलावा रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करती है। इसके साथ ही वर्ष में दो बार गरीब, जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी वितरित करते है।