Faridabad/Alive News : आईआईटी-जेईई (मेन) 2022 परीक्षा में पर्वतीय कालोनी शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी तरुण कुमार द्वारा उत्तीर्ण करने पर आज स्कूल के मैनेजर अरुण कुमार पुंडीर ने छात्र को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की ओर से घोषणा की गई कि स्कूल का जो भी विद्यार्थी
आईआईटी-जेईई उत्तीर्ण करके आईआईटी में दाखिला लेता है तो शिवाजी स्कूल उस विद्यार्थी को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रूपये की राशि प्रदान करेगा।
दरअसल, शिवाजी स्कूल मैनेजर अरुण पुंडीर ने आईआईटी-जेईई मेन क्लियर करने वाले विद्यार्थी तरुण कुमार को जेईई एडवांस की तैयारी के लिए बधाई दी और विद्यार्थी के आईआईटी-जेईई एडवांस क्लियर होने पर एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
इस मौके पर शिवाजी स्कूल के मैनेजर अरुण पुंडीर ने कहा कि तरुण कुमार ने आईआईटी-जेईई मेन में सफलता हासिल कर स्कूल, अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अब स्कूल का कोई भी विद्यार्थी आईआईटी-जेईई एडवांस क्लियर करेगा उसे शिवाजी स्कूल मद्द के रूप में एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगा।