January 23, 2025

ताइक्वांडो में शिवाजी स्कूल की छात्रा तनीषा ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम

Faridabad/Alive News: रविवार को जिला विद्यालय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समयपुर में किया गया। इसमें शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ने गोल्ड जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।

विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा तनीषा ने मॉडर्न डीपीएस की छात्रा आरुषि मलिक को अंडर-17 के फाइनल में हरा कर स्वर्ण मेडल अपने नाम किया। इस जीत के बाद तनीषा हरियाणा राज्य के विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है।

इस उपलब्धि पर शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार ने तनीषा और उसके परिवार को बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल बहुत जरूरी है, इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाली तनीषा को स्कूल की ओर से भी पुरस्कृत किया गया।