December 25, 2024

शिरडी साई बाबा स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Faridabad/Alive News: सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा परिणाम में शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों का साहनीय प्रदर्शऩ रहा। 12वीं के 68 और 10वीं कक्षा के 80 छात्रों शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

इस मौके पर संस्था के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में इस तरह की सफलता हासिल करना स्कूल के साथ-साथ विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिये काफी चुनौतिपूर्ण था।

शिरडी साई बाबा की प्रिसिंपल बीनू शर्मा ने कहा कि सकारात्मक प्रयासों और दृढ़ संकल्प शक्ति से आज सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी।